विद्या निकेतन हाईस्कूल और श्री जीवन गौरव फाउंडेशन का जागरूकता अभियान
आमगांव : विद्या निकेतन हाईस्कूल और श्री जीवन गौरव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्काउट गाइड और आरएसपी (रोड सेफ्टी पेट्रोल) के बच्चों द्वारा समाज को स्वच्छता और सुरक्षित ट्रैफिक के प्रति जागरूक करने के लिए गांधी चौक, आमगांव में ८ जनवरी को एक जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती मोनिका कांबळे के शुभ हस्ते जनजागरण पत्रक का विमोचन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस निरीक्षक टी. ए. राने, पुलिस उपनिरीक्षक गीते, मुख्याध्यापक पी. बी. भक्तवर्ती, शिक्षक आर. एस. वैष्णव और आर. टी. खोब्रागड़े उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुईं।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां:
• कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई।
• आरएसपी के बच्चों ने आकर्षक ड्रिल प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया।
• उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता और सुरक्षित ट्रैफिक पर आधारित जनजागरण पत्रक वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन श्री जीवन गौरव फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भोला गुप्ता ने किया।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल, मधु शिवनकर और पंकज असाटी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस जनजागरण अभियान को नागरिकों ने सराहा और बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम समाज में स्वच्छता और सुरक्षित ट्रैफिक के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

