तथागत क्रिकेट क्लब द्वारा भव्य प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

0
163
1

रावजी भाई समाजवाडी में हुआ टूर्नामेंट का शुभारंभ

गोंदिया : रावजी भाई समाजवाडी में आज तथागत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मा.  राजेंद्र जैन (पूर्व आमदार) के मार्गदर्शन में और  नानू जी मुदलियार (शहर अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नागो बनसोड (शहर अध्यक्ष, मागासवर्गीय सेल) थे।

इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से आई 16 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में  नानू  मुदलियार ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 तारीख को होगा, जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार मा. राजेंद्र जैन के हाथों प्रदान किया जाएगा।

तथागत क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष  अविनाश राउत ने सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में सर्वश्री नानू  मुदलियार, नागो बनसोड, अविनाश राउत, अविनाश महावत, राहुल श्रीवास, आकाश वाडवे, भजन सुखदेवे, सुशील मेश्राम, छोटू मेश्राम, मंगेश रंगारी, गोल्डी चौहान, गोल्डी मेश्राम, श्रेयश खोब्रागड़े, अमन घोड़ीचोर, संकेत सोनवाने, धोनी मेश्राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के बीच उत्साह और उमंग का नया संचार कर रहा है।