श्री स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया ‘जागतिक युवा दिवस’

0
85

प्रार्थना सभा, प्रेरणादायक भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया युवा दिवस

आमगांव : आज दिनांक 13 जनवरी 2025, सोमवार को श्री स्वामी विवेकानंद स्कूल, आमगांव रिसामा में स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती को ‘जागतिक युवा दिवस’ के रूप में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा, प्रेरणादायक भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और संचालक मंडल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आयोजन की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति छपरीया और शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद जी तथा मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

शाला के संचालक मंडल के सम्माननीय सदस्य राजेश गोयल,डॉ. ललित कलंत्री,डॉ. विकास जैन,डॉ. लता जैन,डॉ. जितेंद्र वाडके, लीलाधर कलंत्री सभी ने इस विशेष अवसर पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को ‘जागतिक युवा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं।

शिक्षकों द्वारा प्रेरणादायक वक्तव्य : श्रीमती विनीता उपाध्याय: स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।

श्रीमती गौरी चक्रवर्ती: स्वामी जी के प्रेरक विचारों को छात्रों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया।

श्रीमती सुनीता बहेटवार: छात्रों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछकर उनकी जानकारी को परखा और प्रेरित किया।

छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, और नाट्य प्रस्तुतियों जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और शिक्षाओं का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस आयोजन ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को ‘जागतिक युवा दिवस’ के रूप में मनाने का यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक बना, बल्कि उन्हें उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी किया।