सत्संग परिवार कांदिवली के 25वें वार्षिक भागवत कथा उत्सव में अद्भुत आयोजन
मुंबई, (कांदिवली) : सत्संग परिवार कांदिवली द्वारा विगत 25 वर्षों से निरंतर आयोजित भागवत कथा उत्सव इस वर्ष विशेष भव्यता और आध्यात्मिकता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के कोषाध्यक्ष और विशिष्ट शैली के कथा वाचक, आचार्य श्री गोविंद गिरी जी महाराज की मधुर वाणी ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया।
आचार्य गोविंद गिरी जी महाराज ने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण और गर्भगृह में पूजा-अर्चना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान गर्भगृह की विधिवत पूजा में उनकी सेवाएं सराहनीय रहीं। इस कथा उत्सव में भी उनकी मधुर वाणी और आध्यात्मिक गहराई ने श्रोताओं को प्रभावित किया।
इस भव्य कथा उत्सव में मुंबई के कोरियोग्राफर खुशी पंत और हर्षज संतोष पुंडकर ने रामलला पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस नृत्य ने भक्ति और कला का ऐसा अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति के बाद, आचार्य गोविंद गिरी जी महाराज का सम्मान करने का सौभाग्य हर्षज पुंडकर को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्संग परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जी चौधरी, सुधा काबरा, और रश्मि बेगराजका ने विशेष योगदान दिया। गुरु रूचि शर्मा जी के आशीर्वाद से यह आयोजन अत्यंत भव्य और प्रभावशाली रहा।
हर्षज पुंडकर और खुशी पंत के साथ निम्न कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गुरु श्री कलाकर,राधिका देशपांडे,प्रियमवदा महिष्का,अर्चित शर्मा,अपेक्षा शर्मा,तानिया माने,विशाल कांबले,पूजा कारंजेकर,रितु अग्रवाल,नैना सोलंकी इन सभी कलाकारों ने अपनी कला और समर्पण से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
उपस्थित श्रोताओं ने नृत्य और कथा दोनों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत आध्यात्मिक और प्रेरणादायक अनुभव बताया। यह आयोजन न केवल भक्ति का उत्सव था, बल्कि कला और संस्कृति का एक सुंदर संगम भी।

