गोंदिया : आज स्व. प्रमोद अग्रवाल मेमोरियल बहुउद्देशीय संस्था, गोंदिया द्वारा प्रमोद कुटीर आश्रम, ग्राम कटंगी कला में प्रमोद स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने उपस्थिति दर्ज कर स्व. प्रमोद अग्रवाल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में श्री राजेंद्र जैन ने संस्था द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था जिस निष्ठा से समाज के हित में कार्य कर रही है, वह अनुकरणीय है। इस अवसर पर संस्था ने निराधार लाभार्थियों को अनाज, सतरंजी, और साहित्य का वितरण कर सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया।
श्री जैन ने संस्था को भविष्य में और अधिक सामाजिक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में श्री जुगल किशोर अग्रवाल, डॉ. देवशिष चटर्जी, डॉ. यादव कुदडे, विरेंद्र जयस्वाल, राजेश रोचवानी, प्रदीप अग्रवाल, चांदमल अग्रवाल, राजू एन जैन, बाळा अंजनकर, मुनेश रहांगडाले, अखिलेश सेठ, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, रौनक ठाकुर सहित संस्था के संचालक मंडल व अन्य मान्यवर उपस्थित रहे।

