आमगांव के अंश गुप्ता ने जीता बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2025 में छत्तीसगढ़ी सिनेमा की शानदार पहचान

0
169

आमगांव : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने और इसके कलाकारों को सम्मानित करने के लिए स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2025 का आयोजन सौभाग्यम ऑडिटोरियम, नया रायपुर में किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ी फिल्म के पितामह स्वर्गीय विजय कुमार पांडेय की 81वीं जयंती के अवसर पर किया गया।

31 श्रेणियों में पुरस्कार वितरण 2023-24 के दौरान रिलीज हुई फिल्मों जैसे ऐ दारे हंडा, चंदामामा, जवानी जिंदाबाद, तोर मया के चिन्हा और मोर छईया मुझ्या 2 को नामांकित किया गया। एन माही फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म हंडा ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 14 श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर अपनी धाक जमाई।

आमगांव के निवासी और 9 वर्षीय प्रतिभाशाली अभिनेता अंश गुप्ता को उनकी फिल्म चंदामामा में अद्वितीय अभिनय के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड दिया गया। वह विवेक मंदिर स्कूल के छात्र हैं, और इस उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों संतोष जैन, मोहन सुंदरानी, मुकेश वाधवानी, और प्रफुल्ल ठाकुर ने अंश की सराहना करते हुए कहा, “अंश ने जो काबिलियत 9 साल की उम्र में दिखाई है, वह उसे भविष्य में इंडस्ट्री का चमकता सितारा बना देगी।”

अंश गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री के अलावा विज्ञापन की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अमेजन, फ्लिपकार्ट, और मीशो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए हैं। इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ लिटिल आइकन और इंडियन किड्स फैशन वीक में भी अवार्ड जीतकर अपनी प्रतिभा को साबित किया है।

अंश गुप्ता की ये उपलब्धियां उनके परिवार और आमगांव के लिए गर्व का विषय हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से न केवल अपने गांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। अंश का यह सफर निश्चित रूप से आने वाले समय में नई ऊंचाईयों को छुएगा।

 

Previous articleशेतकऱ्यांच्या न्यायासाठी भारतीय किसान संघाचा ठाम लढा
Next articleराजे विश्वेश्वरराव कला वाणिज्य महाविद्यालयात स्कुल कनेक्ट 2-0 कार्यशाळा