बिरसी विमानतल, गोंदिया में हुआ विशेष आयोजन
गोंदिया : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 150 वर्षों की सेवा पूरी होने के उपलक्ष्य में 15 जनवरी 2025 को भव्य समारोह का आयोजन किया। वैमानिकी मौसम स्टेशन, बिरसी विमानतल, गोंदिया में दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय समारोह का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र, और WMO के सेक्रेटरी जनरल प्रो. सेलेस्टे साउलो उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग बिरसी विमानतल, गोंदिया में की गई।
मुख्यालय के कार्यक्रम के बाद वैमानिकी मौसम स्टेशन, बिरसी विमानतल में सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें विमानन संबंधित मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की कार्यप्रणाली और मौसम सेवाओं की जानकारी दी गई।
प्रमुख अतिथि शफीक शाह (विमानपत्तन निदेशक) ने इस आयोजन का नेतृत्व किया। गिरीश वर्मा (एजीएम, ATS), आमिर सूरी (विभागाध्यक्ष, ATC), और आदेश यादव (सुरक्षा अधिकारी, इंडिगो एयरलाइन्स) ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।
वैमानिकी मौसम स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अनित कुमार राय ने मौसम संबंधित मोबाइल एप्स, जैसे मौसम, दामिनी और मेघदूत, की कार्यप्रणाली समझाई। वैज्ञानिक सहायक विश्वरत्न करमरकर ने मौसम वेधशाला में लगे उपकरणों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के संचालन में श्रीकांत खोब्रागडे और तकनीकी सहयोग में राहुल कुमार का विशेष योगदान रहा।
NFTI और IGRUA फ्लाइंग कंपनी के कैडेट्स के साथ-साथ इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
150 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के उपलक्ष्य में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल विभाग की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि आधुनिक तकनीकों और भविष्य की योजनाओं पर आधारित एक नई दृष्टि भी प्रस्तुत करता है।

