राष्ट्रीय युवा दिवस पर पल्लवी ऐडे ने प्रधानमंत्री के समक्ष नवाचार प्रस्तुत कर लांजी का नाम किया रोशन

0
621

बिना रक्त निकाले ग्लूकोज जांचने वाले यंत्र के नवाचार ने जीता राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार

गोंदिया : दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री गैलरी में देशभर से चयनित 12 युवाओं को अपने नवाचार प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मंच पर लांजी के ग्राम झिंगुटोला (पाथरगांव) की बेटी कुमारी पल्लवी ऐडे ने अपनी अद्भुत खोज का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया।

राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री गैलरी में, लांजी के ग्राम झिंगुटोला की कुमारी पल्लवी ऐडे ने माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के समक्ष बिना रक्त निकाले ग्लूकोज का स्तर जांचने वाले यंत्र का प्रदर्शन किया। उनकी इस अभिनव खोज ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीता और पूरे बालाघाट जिले को गौरवान्वित किया।

इस अद्वितीय उपलब्धि में पल्लवी ऐडे के साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश अगासे का भी योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने इस नवाचार को साकार रूप देने में मदद की।

बालाघाट जिला, समस्त लांजी क्षेत्रवासी, स्नेही स्वजन और मित्र परिवार की ओर से कुमारी पल्लवी ऐडे, डॉ. दुर्गेश अगासे और उनकी टीम को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।

लांजी के युवा नवाचारियों को मिला राष्ट्रीय मंच, नई पीढ़ी के लिए बनी प्रेरणा।