गोंदिया : रावजीभाई समाजवाडी में तथागत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 3 दिवसीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व विधायक श्री राजेंद्रजी जैन ने विशेष रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के तैलचित्रों पर माल्यार्पण से हुई।
पूर्व विधायक जैन ने पतंगबाजी कर छोटे बच्चों को पतंग वितरित की।
विभिन्न क्षेत्रों की 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में टीसीसी (तथागत क्रिकेट क्लब) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये और ट्रॉफी अपने नाम की। रनरअप गोल्डन बॉयज को 5,000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विशेष सम्मान
मैन ऑफ द टूर्नामेंट: संकेत सोनवाने
मैन ऑफ द मैच: छोटू मेश्राम
बेस्ट बैट्समैन: छोटू मेश्राम
बेस्ट फील्डर: निखिल धमगाय
शहराध्यक्ष नानू मुदलियार और नागो बंसोड ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य और खिलाड़ियों के नाम:
अविनाश राउत, जुनेद शेख, रौनक ठाकुर, अविनाश महावत, राहुल श्रीवास, आकाश वाडवे, भजन सुखदेवे, सुशील मेश्राम, छोटू मेश्राम, मंगेश रंगारी, गोल्डी चौहान, गोल्डी मेश्राम, श्रेयश खोब्रागड़े, अमन घोड़ीचोर, संकेत सोनवाने, धोनी मेश्राम।
इस आयोजन ने खेल प्रेमियों को उत्साह का माहौल दिया और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उभरने का मंच प्रदान किया।

