आमगांव रेल्वे स्टेशन की समस्याओं का जल्द समाधान हो – रितेश अग्रवाल

0
80

 जनशताब्दी, आझाद हिंद और वैनगंगा एक्सप्रेस स्टॉपेज की मांग, फुट ओवर ब्रिज के पुनर्निर्माण की अपील

आमगांव : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) नागपुर के रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की पहली बैठक में आमगांव रेल्वे स्टेशन की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। रितेश अग्रवाल ने स्टेशन के विकास और सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिनमें जनशताब्दी, आझाद हिंद और वैनगंगा एक्सप्रेस गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग, फुट ओवर ब्रिज का पुनर्निर्माण और किडंगीपार रेलवे चौकी के ऊपर रेल ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण शामिल है। अधिकारियों ने इन मुद्दों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक एस. पी. चन्द्रिका पुरे, मुख्य परियोजना प्रबंधक ए. के. सूर्यवंशी, समिति के सचिव दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में रितेश अग्रवाल ने आमगांव रेल्वे स्टेशन की समस्याओं का हवाला दिया। उन्होंने जनशताब्दी गाड़ी क्र. 12070-12069, आझाद हिंद गाड़ी क्र. 12129-12130 और वैनगंगा गाड़ी क्र. 12251-12252 सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग की।

इसके अलावा, अग्रवाल ने आमगांव में पूर्ववत फुट ओवर ब्रिज बनाने की अपील की, जिससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके। उन्होंने किडंगीपार रेलवे चौकी के ऊपर रेल ओवर ब्रिज के निर्माण पर भी विशेष ध्यान देने की बात की। इन मुद्दों पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने सहमति जताई और इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

रितेश अग्रवाल ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस दिशा में सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई।