शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय सालेकसा में मनाई बाळासाहेब ठाकरे जयंती

0
139

सुरेंद्र नायडू के आदेशानुसार डॉ. हिरालाल साठवणे की अध्यक्षता में आयोजन

सालेकसा प्रतिनिधि : तहसील के शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय में आज, 23 जनवरी 2025, गुरुवार को शिवसेना के संस्थापक और हिन्दू हृदय सम्राट वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रमुख सुरेंद्र नायडू के आदेशानुसार और जिला समन्वयक डॉ. हिरालाल साठवणे की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर शिवसेना तालुका सलाहकार समिति प्रमुख संदीप दुबे और तालुका प्रमुख विजय नागपुरे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिला आघाड़ी की मीनाक्षी ताई फुंडे, तालुका उप प्रमुख गुड्डू थेर, युवा सेना तालुका प्रमुख मायकल मेश्राम, अल्पसंख्यक विभाग तालुका प्रमुख सलीम शेख, शहर प्रमुख मनीष असाटी, और शहर उप प्रमुख नंदकिशोर तिडके ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में शहर युवा सेना प्रमुख बाजीराव तरोने, तालुका समन्वयक किशन रहांगडाले, उपतालुका प्रमुख ओमकार बसेना, कमल नागपुरे, विकास नागपुरे, संतोष लील्हारे, और विनोद वैध सहित अन्य शिवसैनिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे के विचारों और उनकी दूरदर्शी सोच पर चर्चा की गई। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने और शिवसेना के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए सभी उपस्थितजनों ने शिवसेना की एकता और विकास के लिए संकल्प लिया।