सिहोरा मे भव्य श्रीराम शोभायात्रा

0
151

प्रतिनिधी/मुकेश शुक्ला 

अयोध्या मे रामलला प्रानप्रतिष्ठा एवं राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर 22 जनवरी को हनुमान मंदिर बाजार चौक सिहोरा मे विविध कार्यकम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सुरुवात दोपहर 12 बजे सुंदर कांड पाठ एवं महिला मंडल द्वारा भजन से किया गया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तुरकर द्वारा हनुमानजी का अभिषेक सम्पन्न हुवा. शाम 5 बजे से हनुमान मंदिर बाजार चौक से राम रथ पर विराजमान राम लक्ष्मण सिताजी का पूजन गांव के थानेदार विजय कसोधन, सरपंच रंजना तुरकर एवं ब्रम्हाकुमारी के दीदी के हातो पूजन कर श्रीराम शोभा यात्रा पुरे गांव मे डीजे ढ़ोल तासे से सज्ज पुरे गांव मे भ्रमन किया गया. इस अवसर पर ग्राम सफाई कामगारो को शाल श्रीफल देकर सम्मनित किया गया. शाम 6 बजे से भव्य महाप्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर तुमसर तहसील के विधायक राजू कारेमोरे उपस्थित थे.इस कार्यक्रम के सफलतार्थ दुर्गा मंदिर समिति के अध्यक्ष गजानन निनावे एवं राम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष ऒर कार्यकर्ता शिवनीति ग्रुप विहीप, बजरंग दल कार्यकर्ता, महिला उड़ान ग्रुप एवं समस्त ग्रामवासियोने सहयोग दिया.