ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुआ मृत

0
348

टोयागोंदी रेलवे लाइन पर हुआ हादसा

सालेकसा / प्रतिनिधी

सालेकसा तहसील के अंतर्गत दरेकसा से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम टोयागोंदी में रेलवे लाइन पर एक तेंदुआ ट्रेन की चपेट में आकर मृत पाया गया। यह घटना बीती रात करीब 2:30 बजे पोल नंबर 947/27 के पास हुई। मृत तेंदुए की उम्र लगभग छह माह बताई जा रही है।

इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों ने तुरंत वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सुबह 4:00 बजे घटना स्थल पर पहुंची और तेंदुए का पंचनामा किया। इसके बाद मृत तेंदुए को सालेकसा ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसका अग्नि संस्कार किया गया।

शव विच्छेदन प्रक्रिया के दौरान पशुपालन विभाग डॉ. शैलेन्द्र पटेल एसीएएच आमगांव, डॉ. सचिन कोकोडे एलडीओ (विस्तार) सालेकसा, डॉ. बिलाल अली एलडीओ सालेकसा, डॉ. रोहन मालकर एलडीओ साखरीटोला, डॉ. संजय राहंगडाले एलडीओ आसोली, आदि पशुधन अधिकारी  एवं वन विभाग उप. सी.एफ. (गोंदिया) – पंचभाई एसीएफ (गोंदिया) – डोंगरवार आरएफओ (सालेकासा) आदि अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी जी.एस. राठौर, वनपाल ब्राह्मने, वनरक्षक बडोले और फुंडे, चौकीदार, पुलिस पटेल बांबोले तथा वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।