गोंदिया : 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर दुबई /यूएई में गल्फ पोवार समुदाय का वार्षिक मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। 25 जनवरी को प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम सामूहिक एकता, परंपरा, और सद्भावना का प्रतीक बन गया।
समाज के सभी सदस्यों ने अपनी व्यस्ततम जीवनशैली के बावजूद इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे भव्य सफलता दिलाई। आयोजन की विशेषता जोश, जल्लोष और परंपरागत उमंग के साथ राजाभोज के जयघोष से भरी रही।
कार्यक्रम की विशेष झलकियां : इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वजनों के बीच संवाद, सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देना था। प्रभु श्रीरामचंद्रजी, मां गढ़कालिका और परम् प्रतापी राजा भोज के आशीर्वाद से इस कार्यक्रम ने सभी के दिलों में आत्मीयता का भाव उत्पन्न किया।
कार्यक्रम में प्रमुख योगदान देने वाले परिवार:
1. डॉ. अंकुर बोपचे एवं परिवार (वारासिवनी/दुबई)
2. स्वरूप तुरकर एवं परिवार (भंडारा/दुबई)
3. नीरज भक्तवर्ती एवं परिवार (गोंदिया/अबू धाबी)
4. संदीप बिसेन एवं परिवार (वारासिवनी/दुबई)
5. तुषार रहांगडाले (भिलाई/दुबई)
6. रवि रहांगडाले एवं परिवार (गोंदिया/दुबई)
भविष्य की योजनाएं : समुदाय ने यह विश्वास जताया है कि आने वाले समय में ऐसे आयोजन न केवल जारी रहेंगे बल्कि इनमें और अधिक परिवारों को जोड़ते हुए इन्हें और भव्य रूप दिया जाएगा।
समाज की ओर से धन्यवाद और शुभकामनाएं:
गल्फ पोवार समुदाय ने सभी स्वजनों का उनके सक्रिय योगदान और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया है। प्रभु श्रीरामचंद्र, मां गढ़कालिका और राजा भोज के आशीर्वाद से समाज भविष्य में भी ऐसी एकता और जोश को बनाए रखेगा।

