भव्य रैली के साथ मनाई जाएगी राजाभोज जयंती
गोंदिया, 3 फरवरी: क्षत्रिय पोवार राजाभोज महारैली उत्सव समिति, गोंदिया की ओर से राजाभोज जयंती के उपलक्ष्य में आज 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे जयस्तंभ चौक से भव्य महारैली का आयोजन किया गया है। यह रैली गांधी प्रतिमा से होते हुए शहर का भ्रमण करेगी।
उपरोक्त कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विजय राहंगडाले करेंगे, जबकि बालाघाट (म.प्र.) की सांसद भारती पारधी इसकी अध्यक्षता करेंगी। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक नेता शामिल होंगे।
समारोह में विशेष अतिथि विधायक मधु भगत (परसवाड़ा, म.प्र.), विवेक पटेल (वारासिवनी, म.प्र.), गौरव पारधी (कटंगी, म.प्र.), गोंदिया पूर्व जि प अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, पोवार महासभा अध्यक्ष मुरलीधर टेंभरे, पोवार महासंघ अध्यक्ष विशाल बिसेन, राजेंद्र बिसेन, भालचंद्र ठाकुर, मोतीलाल चौधरी, पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, कैलास हरिनखेड़े, गोंदिया पस सभापती मुनेश राहंगडाले, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व विधायक हेमंत पटले, पूर्व विधायक खोमेश्वर राहंगडाले, संजय टेंभरे, नेतराम कटरे, झामसिंह बघेले, खोमेंद्र कटरे, एडवोकेट पृथ्वीराज चव्हाण, केतन तुरकरआदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे।
यह आयोजन क्षत्रिय पोवार समाज की एकता, परंपरा और गौरव को दर्शाने के लिए किया जा रहा है। आयोजकों ने समाज के सभी लोगों से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

