९ फरवरी : स्व. मनोहरभाई पटेल जयंती पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वर्ण पदक से सम्मान

0
573

गोंदिया-भंडारा के होनहार छात्रों व समाजसेवियों को मिलेगा सम्मान

गोंदिया : गोंदिया-भंडारा जिले के स्वनामधन्य प्रतिष्ठित नेता एवं शिक्षा महर्षि स्व. मनोहरभाई पटेल की ११९वीं जयंती के अवसर पर रविवार ९ फरवरी २०२५ को स्वर्ण पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। यह भव्य कार्यक्रम डी.बी. साइंस कॉलेज के प्रांगण में दोपहर १:०० बजे संपन्न होगा।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोंदिया और भंडारा जिले के प्रावीण्य प्राप्त विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं, किसानों और खेल जगत के खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

गोंदिया व भंडारा जिले के चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमुख हस्तियों के शुभ हाथों से स्वर्ण पदक व सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन गोंदिया शिक्षण संस्था के तत्वावधान में मनोहरभाई पटेल स्मृति समिति एवं गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव एवं पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने जिले के नागरिकों, विद्यार्थियों व गणमान्य व्यक्तियों से इस गरिमामय समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

 

 

Previous articleक्षत्रिय पोवार राजाभोज महारैली आज गोंदिया में
Next articleतिरोडा येथील दुर्गेश टोलीराम गौतम यांना पीएचडी पदवी प्रदान