“कैंसर विजेताओं का सम्मान: जज़्बे और हौसले को सलाम”

0
162

आरोग्य भारती आमगांव की प्रेरणादायक पहल

आमगांव: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दि.4 फरवरी को आरोग्य भारती शाखा आमगांव द्वारा इंद्रप्रस्थ में एक विशेष सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैंसर पर विजय प्राप्त कर नए जीवन की शुरुआत करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों और उनके परिवारों को आशा और प्रेरणा प्रदान करना था।

इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्रीमती छायाताई नागपुरे (जिला परिषद सदस्य) ने की, जबकि डॉ. मनीषा पटले (वरिष्ठ महिला चिकित्सक), अमोध आकांत (नगर कार्यवाह), रितेश अग्रवाल (अध्यक्ष, आरोग्य भारती), गणेश भदाडे (सचिव, आरोग्य भारती) और सोमेश असाटी (कोषाध्यक्ष, आरोग्य भारती) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम में कैंसर से जंग जीत चुके योद्धाओं ने अपने संघर्ष की कहानियां साझा कीं, जिससे उपस्थित लोगों को गहरी प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि कैसे दृढ़ इच्छाशक्ति, सही उपचार और परिवार के सहयोग से उन्होंने इस बीमारी को मात दी।

जागरूकता और आत्मबल का संदेश : अतिथियों ने कैंसर के प्रति समय पर जांच, सही उपचार और मानसिक हौसले की भूमिका पर प्रकाश डाला। आरोग्य भारती के इस प्रयास को सराहते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आशा और सकारात्मकता का संचार करते हैं।

आरोग्य भारती आमगांव ने इस आयोजन के माध्यम से कैंसर योद्धाओं की जिजीविषा और संघर्ष को सलाम किया। उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

“कैंसर के खिलाफ हर जंग जीतना संभव है, बस हौसला और सही मार्गदर्शन जरूरी है!”

 

Previous articleगोंदिया जिल्हा परिषदेचे उपाध्यक्ष हर्षे यांचा आमगावमध्ये सत्कार
Next articleजिल्हास्तरीय सूर्यनमस्कार स्पर्धा उत्साहात संपन्न