आमगांव, ७ फरवरी: कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से तालुका कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह सभा तुलसी आय.टी.आई., किडंगीपार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता आमगांव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मा. राजकुमार पुराम ने की।
बैठक में संजय बहेकार (तालुका अध्यक्ष) के हस्ते देवकांत बहेकार को शहर अध्यक्ष नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तालुका कांग्रेस पदाधिकारी, शहर व तालुका कांग्रेस के सदस्य, कांग्रेस शाखा प्रमुख एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह सभा संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा आगामी रणनीतियों पर चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

