गोंदिया – वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रफुल पटेल व उनकी धर्मपत्नी सौ. वर्षाताई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज श्री कृष्ण गौरक्षण (गौशाला), गोंदिया में गौसेवा एवं पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते गौमाता की विधिवत पूजा कर सांसद प्रफुल पटेल एवं सौ. वर्षाताई पटेल के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ की गईं।
इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से महेश गोयल, देवेंद्रनाथ चौबे, महेंद्र खंडेलवाल, बाळकृष्ण माहेश्वरी, दिनेश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, नानू मुदलियार, राजू एन. जैन, माधुरी नासरे, आशा पाटील, कुंदा दोनोडे, प्रेम जायस्वाल, दिनेश जयपुरिया, केतन तुरकर, विनीत सहारे, साजन वाधवानी, भगत ठकरानी, पप्पू महाराज, हरबक्ष गुरुनानी, संजू शर्मा, मनोहर वालदे, राजेश दवे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, राजू भगत, झणकलाल ढेकवार, रमण उके, सौरभ जायस्वाल, करण टेकाम, हरिराम आसवानी, नागो बन्सोड, कपिल बावनथडे, अविनाश महावत, रौनक ठाकुर एवं कुणाल बावनथडे विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
गौशाला में गौमाता की सेवा और पूजा के इस कार्यक्रम को समाजसेवा और धार्मिक आस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने सांसद प्रफुल पटेल एवं सौ. वर्षाताई पटेल के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

