सांसद प्रफुल पटेल व सौ. वर्षाताई पटेल के जन्मदिन पर स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न

0
82

गोंदिया :  शहर स्थित प्रा. क्र. 3, छोटा गोंदिया गोविंदपुर के प्रायमरी स्कूल में सांसद  प्रफुल पटेल एवं सौ. वर्षाताई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं परिसर के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक  राजेंद्र जैन के हस्ते शिविर का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस महामंत्री  अशोक सहारे प्रमुखता से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण वातावरण में केक काटकर सांसद प्रफुल पटेल व वर्षाताई पटेल का जन्मदिन मनाया गया तथा विद्यार्थियों को बिस्किट वितरित किए गए। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में – सी. पी. गोपलानी, वेनेश्वर पंचबुद्धे, कुंदा पंचबुद्धे, झलकसिंग बिसेन, गुड्डू बिसेन, दिलीप बिसेन, अहमद भाई, नईम खान, प्रांजल शेंडे, मनीष कापसे, दिलेस पटले, लक्ष्मीकांत डहाट सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला।

Previous articlePM-किसान योजनेचा 19 वा हप्ता 24 फेब्रुवारीला मिळणार
Next articleखासदार प्रफुल पटेल व सौ. वर्षाताई पटेल यांच्या वाढदिवसानिमित्त रक्तदान शिबिर व गुणवंत विद्यार्थी सत्कार