गोंदिया, रेलटोली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गोंदिया द्वारा मा. सांसद प्रफुल पटेल एवं सौ वर्षाताई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भवन, रेलटोली कार्यालय में भव्य उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने व मिठाई वितरण से हुई, इसके बाद शानदार आतिशबाजी कर जन्मदिन का जश्न मनाया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रफुल पटेल एवं सौ वर्षाताई पटेल के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व प्रयास बहुउद्देशीय सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बाई गंगाबाई रुग्णालय के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विशेष सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र जैन, प्रेमकुमार राहंगडाले, सुरेश हर्षे, देवेंद्रनाथ चौबे, प्रभाकर दोनोडे, राजलक्ष्मी तुरकर, बालकृष्ण पटले, टी.एम. पटले, नानू मुदलियार, राजू एन. जैन, केतन तुरकर, जगदीश बावनथडे, शिवलाल जमरे, नीरज उपवंशी, माधुरी नासरे, आशा पाटिल, कुंदा दोनोडे, शर्मीला पाल, रवि पटले, अखिलेश सेठ, किरण पारधी, अनूज जायसवाल, विजय राहंगडाले, प्रदीप रोकड़े, लखन बहेलिया, संजीव राय, रमण उके, सौरभ जायसवाल, करण टेकाम, नितिन टेंभरे, हरिराम आसवानी, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नागो बन्सोड, कपिल बावनथडे, अविनाश महावत, रौनक ठाकुर, दिलीप डोंगरे, पंकज चौधरी, गोविन्द लीचड़े, मंगेश रंगारी, किशोर पारधी, सुनील ब्राम्हणकर, घनश्याम फाये, विनोद पटले, प्रशांत सोनपुरे, प्रमोद लांजेवार, कुणाल बावनथडे, आकाश वाढवे, विनोद बोहरे, राजकुमार तवाडे, सचिन बसोड़, चौकलाल येडे, लंकेश पटले, सुरेंद्र कटरे, पप्पू ठाकरे, सुभाष यावलकर, बबलू बिसेन, प्रमोद मेंढे, महेंद्र राहंगडाले, विजय भांडारकर, श्रेयष खोबरागड़े, राहुल गेडाम, रमाकांत मेश्राम, राजू बावंनथडे, अजय चव्हाण, संदीप बानेवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए समाजसेवा व संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया।

