गोंदिया : सांसद मान. प्रफुल पटेल एवं सौ. वर्षाताई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर सर्व सिद्धिदाता (श्री साईधाम), गर्रा खुर्द में 16 व 17 फरवरी को भव्य दो दिवसीय धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाआरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। साथ ही, सुंदरकांड पाठ व श्री हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया।
इस उपलक्ष्य में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रफुल पटेल व सौ. वर्षाताई पटेल के स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की प्रार्थना की।
यह कार्यक्रम आध्यात्मिक, सामाजिक और सेवा भावना के समन्वय का प्रतीक रहा, जिसमें श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

