गोंदिया : सिविल लाइन्स स्थित श्री हनुमान मंदिर में सांसद मान. प्रफुल पटेल एवं सौ. वर्षाताई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भजन संध्या एवं मिठाई वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकटमोचन श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने प्रफुल पटेल व सौ. वर्षाताई पटेल के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की प्रार्थना की।
इस आयोजन में सर्वश्री राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, नानू मुदलियार, माधुरी नासरे, सविता मुदलियार, कुंदा दोनोडे, मनीषा बाहे, अनुज जायसवाल, नागो बन्सोड, राजेश दवे, टी.एम. पटले, करण टेकाम, शैलेश वासनिक, रोहित मेंढे, अनिल इलेरू, मुकेश लाडे, क्षितिज कुंझोजवार, अज्जू जाधव, मोनू मेश्राम, अमन घोडेसर, अनुराग बोरकर, यश खोब्रागड़े, रवी रहांगडाले, आलोक कटकवार, रॉकी मेश्राम सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन में भक्ति भाव और उत्साह का वातावरण बना रहा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

