जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय, चांदोरी खुर्द में हुआ आयोजन
तिरोडा : मा. सांसद प्रफुल्ल पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिल्हा परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय, चांदोरी खुर्द में छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. योगेंद्र भगत (जिल्हा अध्यक्ष, राष्ट्रवादी किसान आघाडी) की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच अलकेश मिश्रा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नत्थूभाऊ अंबुले, हेमराज जमईवार, मुलचंद भोयर, जगदीश मराठे, हरिराम तुंबा, दीनदयाल अंबुले, हसीन धवळे, सेवकरामजी अंबुले, गेंदलाल भोयर, लोकेश वैद्य, डुकाजी अंबुले, हिरालाल वालदे, ग्रामपंचायत सदस्य रुपेश तितीरमारे एवं सौ. रानू धवळे, मुख्याध्यापक एम. वाय. भगत, शिक्षकगण तथा सभी छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य, पठन सामग्री और आवश्यक शिक्षण संसाधन वितरित किए गए ताकि वे अपने अध्ययन में और अधिक प्रगति कर सकें। मा. सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने भी भाग लिया और इस पहल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है और इस प्रकार के प्रयास विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
भविष्य में भी जारी रहेगी पहल : अध्यक्षीय भाषण में डॉ. योगेंद्र भगत ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस तरह के शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे वे उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सकें।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

