महात्मा गांधी चौक पर ढोल-ताशों के साथ मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती

0
121

आमगांव: हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक, अखंड हिंदुस्तान के आराध्य दैवत, साहस एवं शौर्य के प्रतीक महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती नगर के हृदय स्थल महात्मा गांधी चौक पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन महात्मा गांधी विचार मंच के तत्वावधान में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नटवरलाल गांधी ने की।

इस अवसर पर गोंदिया जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बंसीधर अग्रवाल, सचिव इसुलाल भालेकर, प्रदेश प्रतिनिधि संपत सोनी सहित कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ढोल-ताशों की गूंज के बीच शिवाजी महाराज को  अभिवादन किया गया। बड़ी संख्या में शिवाजी प्रेमी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।

कार्यक्रम का संचालन इसुलाल भालेकर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला परिषद सदस्य छबुताई उके ने किया।

Previous articleचोरीचा छडा ! – आमगाव पोलिसांनी जप्त केले ₹८०,०००
Next articleअहेरी येथील रुग्णालयात छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती निमित्त रुग्णांना फळ वाटप