गोंदिया रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, इंजन टावर शेड की दीवार से टकराया

0
1506
1

लोको पायलट की सतर्कता से बची बड़ी दुर्घटना

गोंदिया, 25 फरवरी : गोंदिया रेलवे स्टेशन के पास  आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे इंजन को टॉवर शेड में ले जाते समय वह दीवार से टकरा गया, जिससे दीवार गिर गई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, और बड़ा नुकसान होते-होते बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 9 बजे लोको पायलट एक इंजन को टॉवर वैगन शेड में दाखिल कर रहा था। इसी दौरान इंजन थोड़ा आगे बढ़ गया और शेड के पिछले हिस्से की दीवार गिर पड़ी। सौभाग्य से, इसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

गिरी हुई दीवार उड़ान पुल की ओर खुलती है, और उसके आगे रेल पटरियां नहीं हैं। यदि इंजन और आगे बढ़ जाता, तो वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकता था। लेकिन लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते इंजन को नियंत्रित कर लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षाकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि यह घटना तकनीकी खामी के कारण हुई या मानवीय त्रुटि की वजह से।

रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

साभार : बुलंद गोंदिया