महाशिवरात्रि पर आमगांव में भव्य शिव-पार्वती विवाह, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

0
492

भोले के दीवाने परिवार के तत्वावधान में निकली शिव बारात, पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ विवाह

आमगांव: महाशिवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर माँ शीतला रामायण भजन मंडल एवं भोले के दीवाने परिवार, आमगांव द्वारा शिव-पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया गया। इस दिव्य आयोजन में नगर एवं आसपास के हजारों श्रद्धालु उमड़े और श्रद्धा एवं भक्ति के सागर में गोता लगाया।

धूमधाम से निकली शिव बारात, महाकाली मंदिर परिसर में संपन्न हुआ विवाह :

शिवजी की भव्य बारात सरकारी दवाखाने के सामने से पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निकली, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महाकाली मंदिर परिसर स्थित विवाह स्थल पहुंची। पूरे रास्ते में श्रद्धालु “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय करते रहे। ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ विवाह की सभी रस्में विधिवत संपन्न हुईं।

भक्ति और उल्लास से गूंजा नगर :

विवाह की रस्में— हल्दी, मेहंदी, झाला, वारणा, द्वारचार, वरमाला और विदाई— पूर्णतः पारंपरिक विधियों से संपन्न की गईं। इसके साथ ही भजन संध्या और भक्ति संगीत की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तगण शिव-पार्वती विवाह की इस अनूठी झांकी के दर्शन कर अभिभूत हो उठे।

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब : 

नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में सम्मिलित हुए और शिव-पार्वती विवाह के साक्षी बने। भक्तों ने भक्ति-भाव से नृत्य किया और भगवान शिव व माता पार्वती से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शिव भक्ति के रंग में रंगा आमगांव : 

इस दिव्य आयोजन ने आमगांव को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पूरा नगर शिवमय हो गया और श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर प्राप्त हुआ।

Previous articleगोंदिया रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, इंजन टावर शेड की दीवार से टकराया
Next articleमराठी राजभाषा दिन उत्साहात साजरा