आमगांव तहसील में गूंजा ‘हर हर महादेव’ का जयघोष

0
121

महाशिवरात्रि पर श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब

आमगांव: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आमगांव तहसील में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली। पूरा तहसील परिसर “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंजायमान हो उठा, जिससे क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया।

तहसील क्षेत्र के आसोली, गोरठा, भजियापार, दहेगांव, लांजी रोड, नगर स्थित जमींदार बाड़े के सामने स्थित प्राचीन शिव मंदिर, महाकाली परिसर, महादेव पहाड़ी कुंभारटोली/आमगांव में भव्य मेले का आयोजन किया गया। इन धार्मिक स्थलों पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक, पूजन-अर्चन किया और मेले का आनंद लिया।

मंदिर परिसरों में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे आयोजन में शिवभक्तों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे आमगांव तहसील शिवमय हो उठा।

Previous articleमराठी भाषा गौरव दिन उत्साहात साजरा
Next articleराष्ट्रीय विज्ञान दिन थाटात साजरा: विद्यार्थ्यांचा विज्ञानप्रती उत्स्फूर्त सहभाग