पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने लिया राजयोगिनी सुदेश दीदी का आशीर्वाद
गोंदिया, न्यू लक्ष्मी नगर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी स्वदर्शन भवन में नवनिर्मित ‘फरिस्ता हाल’ का उद्घाटन समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सुदेश दीदी के प्रवचनों से प्रेरित हुए पूर्व विधायक
इस मौके पर जर्मनी से पधारीं राजयोगिनी सुदेश दीदी ने आध्यात्मिक प्रवचन दिए, जिससे प्रभावित होकर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा—
“ज्ञान के मार्ग पर चलना आसान नहीं होता, लेकिन ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिदूतों और देवदूतों की साधना एवं विश्व परिवर्तन के कार्य को देखकर यह विश्वास हो रहा है कि भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनेगा।”
पूर्व विधायक ने राजयोगिनी रत्नमाला दीदी एवं समस्त ब्रह्माकुमारी परिवार को नवनिर्मित भवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस हाल को आध्यात्मिक साधना और समाजोत्थान का केंद्र बताया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक, साधकगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे। उद्घाटन के साथ ही ‘फरिस्ता हाल’ समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के लिए समर्पित किया गया।

