गोंदिया : नगर अहीर यादव समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का त्रिदिवसीय समारोह बड़े उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन बजाज वार्ड, संविधान नगर, बड़ी सब्जी मंडी के पीछे स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में हुआ।
समारोह के दौरान जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, पंचामृताधिवास, शयनाधिवास सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। श्रद्धालुओं के लिए भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर के दर्शन एवं आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हुआ।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, गोंदिया शहर के अध्यक्ष नानूजी मुदलियार एवं लव माटे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति की ओर से श्री उत्तम यादव, संजय यादव, उमेश यादव, मोनु यादव, विनोद यादव, प्रहलाद यादव, कमल यादव एवं शिवचरण यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के अलौकिक दर्शन कराए।
समारोह में नगर के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर धार्मिक उत्सव को सफल बनाया।

