कर्तव्यदक्ष महिलाओं का सम्मान : श्री जीवन गौरव फाउंडेशन द्वारा महिला सत्कार समारोह आयोजित

0
163
महिला दिवस पर समाजसेवा और श्रम से जुड़ी महिलाओं का किया गया अभिनंदन

आमगांव: श्री जीवन गौरव फाउंडेशन, आमगांव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कर्तव्यदक्षता महिला सत्कार समारोह का आयोजन दि.७ मार्च को किया गया। इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता श्रीमती मोनिका कांबळे (तहसीलदार, आमगांव) ने की, जबकि पुलिस उपनिरीक्षक मे. कु. जयश्री गव्हाने, श्रीमती सुनिता अग्रवाल (अध्यक्षा, सुरभि गौशाला महिला समिति), श्रीमती किरण शर्मा (सचिव, सकल समाज महिला समिति), श्रीमती अर्चना चिंचाळकर (योग शिक्षिका एवं समाजसेवी), श्रीमती शिल्पी असाटी (समाजसेवी) और श्रीमती शोभा शर्मा (समाजसेवी) प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

इस अवसर पर नगर परिषद आमगांव की समस्त महिला कर्मचारियों, टायर पंचर बनाने वाली महिला भागरता फूंडे और ई-रिक्शा चालक महिला सुनीता हूंमने को सम्मानित किया गया। ‘बेटी बचाओ, पेड़ बचाओ’ अभियान में योगदान देने वाले विजय बागड़े, उनकी पत्नी अंजलि और उनकी बेटी कु. दर्शी को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नगर परिषद की सभी महिला सफाई कर्मचारियों को जूते, हाथमोज़े और मास्क उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।

मान्यवरों के विचार और आयोजन समिति की भूमिका

समारोह के दौरान तहसीलदार मोनिका कांबळे और पुलिस उपनिरीक्षक जयश्री गव्हाने को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों ने महिलाओं के कर्तव्यपरायणता और समाज में उनके योगदान की सराहना की तथा प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री जीवन गौरव फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष भोला गुप्ता (पत्रकार) ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल, संजय तिवारी, मधु शिवनकर, पंकज असाटी, सचिव सुरेश श्यामकुवर और निखिल भांडारकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अतिथियों का स्वागत किया।