ग्राहक पंचायत आमगांव के एक वर्ष के सतत प्रयासों से 13 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान
आमगांव, 11 मार्च – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा-आमगांव के निरंतर प्रयासों और तहसीलदार एवं नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सहयोग से गोदिया रोड पर एस.टी. बस के खड़े होने के लिए एक निश्चित स्थान निर्धारित कर दिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।
13 वर्षों से यात्री हो रहे थे परेशान : वर्ष 2012 में एस.टी. बस स्थानक को गोदिया रोड से हटाकर सालेकसा रोड पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बाद से गोदिया रोड पर एस.टी. बसों के रुकने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं था। चालक अपनी सुविधा के अनुसार कभी डॉ. अरुण जायसवाल के दवाखाने के सामने, तो कभी चंद्रा होटल के पास बस रोकते थे। इससे यात्री बस पकड़ने के लिए इधर-उधर दौड़ते थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।
ग्राहक पंचायत की पहल से प्रशासन हरकत में आया : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा-आमगांव के पदाधिकारियों ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से लगातार निवेदन किए और यात्रियों की असुविधा को उजागर किया। इसके बाद तहसीलदार तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद आमगांव ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए चंद्रा होटल के पास एस.टी. बसों के रुकने के लिए स्थान निश्चित कर दिया। वहां सूचना फलक भी लगा दिया गया है और अब बसों का वहां रुकना शुरू हो गया है।
इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाखा-आमगांव के अध्यक्ष वसंत मेश्राम, संगठन मंत्री जगदीश शर्मा, अन्य पदाधिकारियों ने तहसीलदार व मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया।
इस निर्णय से यात्रियों को बस पकड़ने में सुविधा होगी और सड़क पर भागने-दौड़ने से बचाव होगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। ग्राहक पंचायत आमगांव द्वारा किए गए इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की है।

