मराठी पत्रकार परिषद की बैठक में इसुलाल भालेकर हुए सम्मानित

0
58

नांदेड़ में अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न

आमगांव – अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद की विस्तारित कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक नांदेड़ के विश्राम गृह में संपन्न हुई। इस अवसर पर नांदेड़ जिला मराठी पत्रकार परिषद की ओर से गोंदिया जिला मराठी पत्रकार संघ के प्रदेश प्रतिनिधि इसुलाल भालेकर को शाल एवं प्रेस सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष एस. एम. देशमुख, महासचिव सुरेश नाईकवाड़े (परभणी), मुंबई शहर अध्यक्ष राजा अदाते, वरिष्ठ पदाधिकारी किरण नाईक, शरद पावडे, मिलिंद आष्टविकर, गोपी लांडगे, अविनाश भांडेकर (गडचिरोली), प्रदीप कुंभलवार, शोभा जयपुरकर (नागपुर), सिद्धार्थ शर्मा (अकोला), चंद्रकांत क्षीरसागर (कोल्हापुर) सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में नांदेड़ जिला मराठी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष संतोष पांडागड़े, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल वाघमारे, अनिल उबरकर (शेगांव), गोंदिया जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शंभुशरण सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष कांता प्रसाद मिश्रा, गोंदिया तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

बैठक के दौरान मराठी पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों, प्रेस स्वतंत्रता, और पत्रकारों के अधिकारों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों ने मराठी पत्रकारिता को और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए।