प्रा. एस. डी. पटले की विदाई: 30 वर्षों की शिक्षण यात्रा पूर्ण

0
460
1

आमगांव: विद्यानिकेतन जूनियर कॉलेज, आमगांव के वरिष्ठ हिंदी व्याख्याता प्रा. एस. डी. पटले सेवानिवृत्त हो गए। 30 वर्षों तक शिक्षा जगत में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले प्रा. पटले को एक भव्य विदाई समारोह में सम्मानित किया गया। हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति उनके समर्पण को सहकर्मियों, छात्रों और शिक्षकों ने सराहा।

विदाई समारोह में प्राचार्य ए. डी. सिंग ने कहा कि प्रा. पटले ने विद्यार्थियों को भाषा और साहित्य से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अपने संबोधन में प्रा. पटले ने सहयोगियों और विद्यार्थियों का आभार जताया और अपनी शिक्षण यात्रा को सीखने योग्य और स्मरणीय बताया। संस्थान के सचिव रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Previous articleगोंदिया में श्री राम प्रभु की शोभायात्रा का भव्य स्वागत, गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
Next articleसमग्र पोवारी चेतना व क्रांति को जीवंत चित्रण