भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए सेवा – ‘भोले के दीवाने’ ने शुरू की शीतल जल सेवा

0
282
1

आमगांव : गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए “भोले के दीवाने ” समूह ने समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। आमगांव के नटराज मार्ग स्थित कोऑपरेटिव बैंक के सामने शीतल जल सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे राहगीरों और यात्रियों को शुद्ध एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

भीषण गर्मी में यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से ‘भोले के दीवाने ‘ समूह ने आमगांव के नटराज मार्ग स्थित कोऑपरेटिव बैंक के सामने शीतल जल सेवा शुरू की है। इस पहल के तहत राहगीरों के लिए स्वच्छ व ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। सेवा स्थल पर बैनर लगाकर जल का दुरुपयोग न करने की अपील की गई है, जिसमें विशेष रूप से कुल्ला करने और बोतल भरने पर रोक लगाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा सकें।

इस समाजसेवी पहल को सफल बनाने में स्थानीय सेवाभावी नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है। ‘भोले के दीवाने’ समूह ने जनता से अपील की है कि वे इस सेवा का सदुपयोग करें और जल संरक्षण के महत्व को समझें। यह पहल न केवल मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है बल्कि अन्य सामाजिक संगठनों को भी प्रेरित करती है।