पिता की मृत्यु के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, विपरीत परिस्थितियों में खुद को किया साबित
जमाकुड़ो (पो. दरेकसा, ता. सालेकसा) की वर्षा लिल्हारे ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से एक नई मिसाल कायम की है। अति संवेदनशील क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली वर्षा ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए MBBS की डिग्री प्राप्त की और अपने माता-पिता, गांव और तहसील का नाम रोशन किया।
वर्षा के जीवन में संघर्ष तब शुरू हुआ जब उनके पिता की हत्या हो गई। परिवार पर आए इस बड़े संकट के बावजूद, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी। आर्थिक परेशानियों, सामाजिक बाधाओं और मानसिक संघर्षों के बावजूद, उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत की। इस उपलब्धि पर युवती सेना जिला प्रमुख योगिता ताई असाटी, शिवसेना तालुका प्रमुख विजय नागपुरे, युवासेना तालुका प्रमुख माइकल मेश्राम, विभाग प्रमुख अमित वैद्य, उपविभाग प्रमुख रमेश वाढीवे और युवती सेना शाखा प्रमुख आचल मेश्राम ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
समाज के लिए प्रेरणा बनी वर्षा को शिवसेना की ओर से उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से किसी भी मुश्किल परिस्थिति को मात दी जा सकती है।

