

सांसद प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में गोरेगांव से अभियान की शुरुआत
गोरेगांव : राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व सांसद प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान को व्यापक रूप से हर्षोल्लास और उत्साह के वातावरण में संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गोरेगांव तहसील में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तहसील के अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, “पार्टी को मजबूती देने के लिए यह सदस्यता अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक गांव और बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता: राजेंद्र जैन, केवलराम बघेले, प्रेमकुमार राहंगडाले, राजलक्ष्मी तुरकर, सोमेश रहांगडाले, सुरेंद्र रहांगडाले, श्रद्धाताई रहांगडाले, योगेश्वर चौधरी, रेवचंद कटरे, विनोदकुमार रहांगडाले, भूपेश गौतम, दीपक बोपचे, अनिताताई तुरकर, ललिता पुंडे, खुशाल वैद्य, लालचंद चौहान, घनेश्वर तिरेले, गुड्डू टेंभरे, भोजराज चौहान, सोनू मानापूरे, गणेश बघेले, राजकुमार पारधी, प्रमोद जैन, मनीष धमगाये, दादाजी शहारे, उषाताई रामटेके, कुंवरलाल भोयर, रविंद्र टेंभरे, प्रल्हाद वडगाये, गोविंद पटले, चौकलाल येडे, नरेश कोहळे, रविकांत लांजेवार, पवन टेंभरे, रंजूताई अंगडे, अमान कटरे, डॉ. उमेश ठाकरे, गेंदलाल शेवटे, कल्पना शेवटे, बाबा यावलकर, हिरालाल बघेले, चिंतामण टेंभरे, सुखदेव पटले, सुरजलाल सेऊतकर व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।






