डाॅ. भगत, इसुलाल भालेकर व निखिल कटरे ने किया दर्शन व अर्पित किए श्रद्धासुमन
आमगांव : तहसील अंतर्गत ग्राम बघेड़ा के घने जंगल में स्थित श्रद्धा की प्रतीक देवी माँ मांडोबाई के पवित्र देवस्थान में रविवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गोंदिया जिला परिषद के बांधकाम व वित्त विभाग के सभापति तथा मांडोबाई देवस्थान समिति के सचिव डाॅ. भगत, आमगांव तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष इसुलाल भालेकर तथा सामाजिक कार्यकर्ता निखिल कटरे ने संयुक्त रूप से माँ मांडोबाई के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दर्शन लाभ प्राप्त किया।
देवी मांडोबाई को स्थानीय जनमानस की कुलदेवी के रूप में पूजा जाता है। वनशक्ति और आस्था के संगम इस स्थल पर हर वर्ष श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। देवी के दरबार में शांत वातावरण, प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव भक्तों को भावविभोर कर देता है।
इस अवसर पर मंदिर विकास, परिसर स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

