गोरठा में डॉ, बाबासाहेब आंबेडकर को किया गया अभिवादन

0
39

आमगांव – गोंदिया मार्ग पर स्थित ग्राम – गोरठा के भालेकर चौक में विराजमान बोधीवृक्ष के निचे विश्वरत्न महामानव डाॅ, बाबासाहेब भिमराव आम्बेडकर की 134 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ डाॅ, बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष – इसुलाल भालेकर की अध्यक्षता में एवं सुकदास भालेकर, श्रीराम टेंभुर्णे, नंदकिशोर बडगे, ताराचंद साखरे, के प्रमुखता में मनायी गयी!

कार्यक्रम की शुरुआत करुणा के सागर भगवान गौतम बुद्ध, सविधान के सिल्पकार विश्व रत्न डॉ, बाबासाहेब आंबेडकर के तैमाल्यार्पणे समक्ष दिप प्रज्वलन, माल्यार्पण के पश्चात बुध्द वंदना, संघ वंदना , त्रि शरण, पंचशील ग्रहण कर की गई!
सभी उपस्थितोंने डॉ, बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया!
इस अवसर पर – भिमराव शहारे, विरेंद्र डोंगरे, बारिकराव बड़गे, कृणाल भालेकर, भुपेश सी, कुंभलवार, गोविंद कुंभलवार, संतोष शहारे, विलास शहारे, सुभाष शहारे, नितीन बड़गे, केवलराम गणविर, प्रभात खोब्रागड़े, सि, टी, डोंगरे, महेंद्र शहारे, आदित्य डोंगरे, शौरव बड़गे, अनुप शहारे,अक्षय शहारे, यश शहारे,पुर्व सरपंच सौ, ज्योति कृणाल भालेकर, सौ, शशिकला डोंगरे, सौ, वच्छला बड़गे, किरण बड़गे, पुष्पा शहारे, सुनिता डोंगरे, शालु डोंगरे, ललिता शहारे, स्नेहा खोब्रागड़े, पल्लवी मेश्राम, शारदा शहारे, गिता साखरे, रेखा शहारे, श्रीमती – संतकला खोब्रागड़े, रंजना खोब्रागड़े, उर्मिला बाई शहारे, यशोदा शहारे, सुनिता शहारे, कमलाबाई डोंगरे, सुजाता डोंगरे, कु, पुर्वा भालेकर, दिशा शहारे, शितल शहारे, डिंपल शहारे,नेहा डोंगरे, संचिता डोंगरे, कनक डोंगरे, रुचिका डोंगरे, आदि बड़ी संख्या में आंबेडकरी अनुयायी उपस्थित थे!
कार्यक्रम का संचालन – भिमराव डोंगरे ( गुरुजी) एवं आभार – कृणाल भालेकर ने माना!

Previous articleप्रगती कॉलोनी सालेकसा येथे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांची जयंती साजरी
Next articleजनता ने डर और लालच से दूर रहना चाहिए – वर्षाताई पटेल