

सांसद डॉ. नामदेव किरसान की पहल पर रेलवे ने शुरू की कार्रवाई, कोविड काल से बंद पड़ी थी ट्रेन संख्या 68724
“कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई गोंदिया-रायपुर मेमू ट्रेन संख्या 68724 को दोबारा शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। यात्रियों की सुविधा और सांसद डॉ. नामदेव किरसान की पहल पर रेलवे ने गंभीरता से कदम उठाया है।”
गोंदिया : गढ़चिरोली/चिमूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. नामदेव किरसान ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से अनुरोध किया था कि कोविड के चलते बंद की गई ट्रेन संख्या 68724 (गोंदिया-रायपुर मेमू) को फिर से शुरू किया जाए। इस अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने रायपुर मंडल को पत्र भेजकर ट्रेन के संचालन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन पहले नियमित रूप से गोंदिया से रायपुर के बीच चलती थी और लिंक ट्रेन 68721 तथा 68723 से जुड़ी थी। लेकिन रायपुर मंडल के अधीन संसाधनों की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब नागपुर मंडल ने रायपुर मंडल को इसे पुनः शुरू करने का आग्रह किया है।
यदि ट्रेन दोबारा शुरू होती है तो गोंदिया, आमगांव, सालेकसा, डोंगरगढ़ और राजनांदगांव सहित इस मार्ग के हजारों यात्रियों को सीधी और सुलभ रेल सेवा का लाभ मिलेगा।
अब देखना यह होगा कि रायपुर मंडल कब तक इस ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की घोषणा करता है। लेकिन एक बात तय है—यात्रियों की उम्मीदों को अब नई रफ्तार मिलने वाली हैं।






