

श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सप्ताहव्यापी विज्ञान संस्कार शिबिर का जोशपूर्ण प्रारंभ, सुरज नखाते और शशांक चाटे ने छात्रों को दी प्रेरणा
“27 अप्रैल 2025 को श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, आमगांव में ‘विज्ञान संस्कार शिबिर’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरज नखाते सर और शशांक चाटे सर ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।”
आमगांव : श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, आमगांव के परिसर में आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को विज्ञान संस्कार शिबिर का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुरज नखाते एवं शशांक चाटे उपस्थित रहे।
शिबिर का शुभारंभ विद्यालय की मुख्याध्यापिका स्मृति छापरिया मैडम एवं मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण, वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
सप्ताहभर चलने वाले इस विज्ञान संस्कार शिबिर के प्रथम दिवस की शुरुआत विशेष उत्साह के साथ हुई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शिक्षिका सारिका मैडम, शिक्षक सुधीर सर और पुनीत सर ने सुंदर शब्द सुमनों के साथ किया।
इस आयोजन में श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल आमगांव के साथ-साथ आदर्श विद्यालय आमगांव, सरस्वती विद्यालय बनगांव, के. के. इंग्लिश प्राइमरी स्कूल आमगांव, विद्यानिकेतन हाई स्कूल आमगांव और एसएमटी जीएस गोयल स्कूल कालीमाटी जैसे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।
प्रमुख अतिथि शशांक चाटे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “देश के महान वैज्ञानिकों का जन्म गांवों की मिट्टी में हुआ है। आज भी आने वाले वैज्ञानिक गांवों से ही निकलेंगे, ऐसी आशा है।” उनके प्रेरणादायी शब्दों ने विद्यार्थियों के मन में विज्ञान के प्रति नई चेतना का संचार किया।
कार्यक्रम में आगे विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को समूहों में वर्गीकृत कर शैक्षणिक गतिविधियाँ कराई गईं, जिससे उनमें सहयोग और अनुसंधान की भावना विकसित हो।
अंत में सह शिक्षिका शिवानी छापरिया मैडम ने समस्त अतिथियों, सहभागी विद्यालयों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी उद्घोष के साथ कार्यक्रम का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।






