1



प्रतिनिधि-मिथुन गजभिये.
गोंदिया-तहसील अंतर्गत तेड़वा ग्रामवासियो द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाव में आतंकी हमले मे पर्यटको को आंतकवादीयों ने गोलियों से मारकर हत्या कर दी, आंतकवादीयों के खिलाफ समस्त तेड़वा के नागरिकों ने पुराणी ग्राम पंचायत से लेकर सम्पूर्ण गांव भ्रमण करते हुये केंडल मार्च निकाल कर नारे लगाकर मूर्तको को श्रद्धांजलि अर्पित किये, सभी ग्रामवासियो ने एकता का परिचय देकर सहयोग दिया इस वक़्त गांव के सभी आजी माजी पदाधिकारियों उपस्थित थे.






