

मुख्याध्यापक पी.बी. भक्तवर्ती के मार्गदर्शन में निकाली गई मौन रैली, गांधी चौक पर मोमबत्ती प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय, आमगांव के स्काउट-गाइड, आर.एस.पी. तथा हरित सेना के विद्यार्थियों द्वारा एक मौन रैली का आयोजन किया गया।
आमगांव : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जांबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय आमगांव के स्काउट गाइड, आर.एस.पी. व हरित सेना के विद्यार्थियों ने एक भावपूर्ण मौन रैली का आयोजन किया।
मुख्याध्यापक पी.बी. भक्तवर्ती के मार्गदर्शन में विद्यालय से गांधी चौक तक यह शांतिपूर्ण रैली निकाली गई। गांधी चौक पहुंचकर विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा उपस्थित नागरिकों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विद्यालय के पर्यवेक्षक एस.आर. रहांगडाले, आर.एस. वैष्णव, आर.टी. खोब्रागड़े, पी.जी. मेश्राम, डी.एम. फडाले, एस.आर. लटाए, श्रीमती बी.बी. टोंडरे, एच.एम. राऊत, कु. पूजा पाथोड़े, एस.बी. बिसेन, जे.आर. बावनथडे सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक पी.एस. शिंगाड़े ने किया जबकि संचालन स्काउट शिक्षक आर.एस. वैष्णव ने किया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रभावशाली व भावुक बना दिया।
विद्यालय परिवार की इस देशभक्तिपूर्ण पहल को उपस्थित सभी नागरिकों व अभिभावकों ने सराहा।






