

ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायी भाषणों से गूंजा परिसर
आमगाव, 1 मई – स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, आमगाव में महाराष्ट्र दिन बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और महान देशभक्तों की प्रतिमा को माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मृति छपरिया मॅडम, सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, विद्यालय के अन्य कर्मचारी, तथा आमंत्रित अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्राचार्या श्रीमती स्मृति छपरिया मॅडम के कर-कमलों से ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात भारत माता की जय और वंदे मातरम् के घोष से वातावरण देशभक्तिमय हो उठा। इसके उपरांत शिक्षिका श्रीमती वर्षा गुप्ता, श्रीमती चित्रा भांडारकर, और शिक्षक नागपुरे सर द्वारा प्रस्तुत महाराष्ट्र गीत ने उपस्थित सभी जनों के मन को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्या श्रीमती स्मृति छपरिया मॅडम ने महाराष्ट्र राज्य की स्थापना के ऐतिहासिक संदर्भ, उसकी सांस्कृतिक विविधता और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य की प्रगति में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करनेवाला सिद्ध हुआ, बल्कि महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्मरण करानेवाला भी बना।






