जगदीशजी शर्मा का 75वां अवतरण दिवस भक्तिमय सुंदरकांड भजन संध्या में हर्षोल्लास से संपन्न

0
179
1

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से प्राचार्य व्ही.डी. मेश्राम के हाथों भावपूर्ण सत्कार; अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

आमगांवसेवा, संस्कार और संगठन के प्रतीक जगदीशजी शर्मा का 75वां अवतरण दिवस अत्यंत भक्तिमय वातावरण में “सुंदरकांड भजन संध्या” के आयोजन के साथ भावपूर्ण श्रद्धा से मनाया गया। इस स्वर्णिम अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से जगदीशजी शर्मा का विशेष सत्कार किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष प्राचार्य व्ही.डी. मेश्राम थे, जिनके करकमलों से श्री शर्मा को मोमेंटो व पुष्पगुच्छ भेंटकर सन्मानित किया गया। इस सन्मान समारोह में संगठन के अन्य पदाधिकारीगण – उपाध्यक्ष राजकुमार मोदी, सचिव लक्ष्मण खंडाईत, कोषाध्यक्ष बी.एम. कटरे, डॉ. अनिल मुंजे, एड. मिथुन गुप्ता, प्रदीप बिसेन, नरेंद्र बहेटवार व रमेश लीलाहरे की साक्षात उपस्थिति रही, जिन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए श्री शर्मा के समाजसेवा क्षेत्र में योगदान को सराहा।

इस पावन प्रसंग पर श्री संतोष पुंडकर ने भी मोमेंटो व बुके भेंटकर जगदीशजी शर्मा का आदरपूर्वक सम्मान किया। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज में उनका अभिनंदन कर समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।

इस अवसर पर प्राचार्य व्ही.डी. मेश्राम ने अपने वक्तव्य में कहा –”जगदीशजी शर्मा का सामाजिक व संगठकीय योगदान प्रेरणास्रोत है। उनका जीवन अनुकरणीय है, और हम सब उनके इस 75वें जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका भावी जीवन सुखमय, यशस्वी और प्रकाशमान रहे।”

पूरे कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या की गूंज, श्रद्धा और भक्ति का वातावरण, तथा अतिथियों की स्नेहमयी उपस्थिति ने इस आयोजन को एक अविस्मरणीय क्षण बना दिया। 75वां अवतरण दिवस सभी के लिए एक प्रेरणादायी और गौरवमयी अवसर बनकर उभरा।

 

Previous articleखरीप हंगाम पूर्व नियोजन सभा देवरीत उत्साहात पार पडली
Next articleखासदार प्रफुल पटेल यांचा गोंदिया दौरा उद्या; विविध कार्यक्रमांमध्ये होणार सहभाग