श्री श्री रविशंकरजी के जन्मदिवस पर आमगांव PHC में मानवता की मिसाल—मरीजों को वितरित किए गए फल

0
312
1

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार आमगांव द्वारा सेवा कार्य; डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ की प्रेरणादायक सहभागिता

आमगांव  : आज दिनांक 13 मई को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकरजी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर प्राथमिक आरोग्य केंद्र , आमगांव में मरीजों को फल वितरण कर सेवा, करुणा और मानवता का संदेश दिया गया। यह आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग परिवार आमगांव की ओर से प्रेरणादायक पहल के रूप में संपन्न हुआ।

इस सेवा कार्य में घनश्याम अग्रवाल, शरद फुंडे, गोपाल चौहान, भुमेश्वर आग्रे, मस्के जी समेत कई सेवाभावी सदस्य उपस्थित रहे।

अस्पताल की ओर से डा. साठवणे, डा. बोपचे, मुनेश्वरजी, पारधी मैडम सहित पूरा स्टाफ विशेष रूप से सहभागी रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फल वितरण के इस सेवा कार्य ने जहां मरीजों के चेहरों पर मुस्कान लाई, वहीं समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को भी बल प्रदान किया। यह आयोजन न केवल एक पुण्य कार्य रहा, बल्कि श्री श्री रविशंकरजी के सेवा, शांति और सद्भाव के संदेश को धरातल पर उतारने का एक सजीव उदाहरण भी बना।