स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, आमगांव का सीबीएसई 10वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, 100% परिणाम

0
403
1

दीया भगत और कोपल गुप्ता ने 96.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया | स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने दी बधाई

आमगांव : श्री स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। आज दिनांक 13 मई 2025 को घोषित परिणाम में स्कूल ने 100% सफलता प्राप्त की।

दीया भगत और कोपल गुप्ता ने समान रूप से 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आराध्य अग्रवाल ने 94.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान, जबकि गुंजन असाठी ने 94.2% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इनके अतिरिक्त अंजेल असाटी 93.8%,योग्या अग्रवाल 93.0%,पीयूष बागड़े 92.2%,अनुश्री असाटी 92.0%,साक्षी भक्ता – 90.6%,शिवांश असाटीं– 90.4%,शौर्य गुप्ता – 90.0%,याशमीनि नागपुरे – 90.0% अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।

विद्यालय की प्राचार्या अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा: स्मृति छापरिया ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विद्यालय के प्रबंधन मंडल, सभी शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय की प्राचार्या, समर्पित शिक्षकवृंद और गैर-शिक्षण स्टाफ को दिया।

यह उपलब्धि स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासित वातावरण और सशक्त मार्गदर्शन का परिचायक है।