

श्री गुरुदेव गौशाला, धानोली व महाराष्ट्र पत्रकार संघ, आमगांव के संयुक्त उपक्रम का शुभारंभ तहसीलदार श्रीमती मोनिका कांबळे के हस्ते…
आमगांव — भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों व नागरिकों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु श्री गुरुदेव गौशाला, धानोली एवं महाराष्ट्र पत्रकार संघ, आमगांव के संयुक्त तत्वावधान में सार्वजनिक प्याऊ का लोकार्पण आमगांव तहसील कार्यालय के मुख्य गेट के समीप तहसीलदार श्रीमती मोनिका कांबळे के शुभ हस्ते संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्यामू मेश्राम (अध्यक्ष, श्री गुरुदेव गौशाला, धानोली), भोला गुप्ता (राज्य संपर्क प्रमुख, महाराष्ट्र पत्रकार संघ), अभियंता सिद्धांत इंगळे नगर परिषद अधिकारी ,तनवीर, संतोष श्रीखण्डे, आनंद शेंडे, राजेश शिवनकर, राजेश सातनुरकर, नरेंद्र कावडे, अभय साहू एवं पूर्व नायब तहसीलदार मा. नागपुरे के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत जितेंद्र पटले (अध्यक्ष, महाराष्ट्र पत्रकार संघ, आमगांव), सचिव – गुरुदेव गौशाला समिति, धानोली, एवं सचिन श्यामकुंवर (सचिव, महाराष्ट्र पत्रकार संघ, आमगांव तालुका) द्वारा किया गया।
इस जनकल्याणकारी आयोजन के अवसर पर समिति एवं संघ के समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय उपरोक्त कार्यक्रम में राकेश रामटेक, नरेंद्र निखारे, मनोज भालाधरे, तामेश्वर पंधरे, जीवन चंदेल, छोटू बावनकर, राजेश खोटेले, नवीन असाटी, विक्की मानकर, अजु चौरसिया, अभय असाटी, संजय अग्रवाल व अबु कुरैशी आदि मान्यवर उपस्थित थे।






