हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आमगांव पुलिस द्वारा पत्रकारों का भव्य सम्मान समारोह

0
309
1

आमगांव, 30 मई (शुक्रवार): हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आमगांव पुलिस स्टेशन में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आमगांव क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सन्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। आयोजन का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक तिरुपती राणे ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार इसुलाल भालेकर ने कहा , “आज समाज में अपराधों की प्रवृत्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पत्रकारों की निष्पक्ष और जागरूक लेखनी समाज में चेतना जागृत कर सकती है। पत्रकार न केवल समाचार वाहक हैं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के संवेदनशील प्रहरी भी हैं। उन्हें जनसेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।”

सम्मान प्राप्त पत्रकार नरेश रहीले ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ,” पत्रकार जमीनी स्तर के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उजागर करता है। वह एक कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीता है। ऐसे में यदि उसे छोटे-छोटे सम्मान भी मिलते हैं, तो यह निश्चित रूप से सराहना योग्य और प्रेरणादायक है।”

पुलिस निरीक्षक तिरुपती राणे ने अपने वक्तव्य में कहा,
“पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। वे अपने साहस, निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा से समाज में न्याय और जागरूकता की अलख जगाते हैं। पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय और संवाद लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाता है।”

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित पत्रकार उपस्थित थे। सम्मानित पत्रकारों में नरेंद्र कावळे, दिनेश शेंडे, कांता प्रसाद मिश्रा, इसुलाल भालेकर, रितेश अग्रवाल, धनराज भगत, आनंद शर्मा, भोला गुप्ता, गणेश भदाडे, महेश मेश्राम, नरेंद्र निखारे, नरेश रहीले, रेखलाल टेंभरे,नरेश बोपचे तथा आशीष पाऊलझगड़े प्रमुख रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों का आभार महिला पुलिस कर्मचारी सत्या छिप्पे मैडम ने व्यक्त किया। यह आयोजन पुलिस और मीडिया के बीच विश्वास, संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।

 

Previous articleगोंदिया जिल्हा मध्यवर्ती बँक सहकार पँनलच्या उमेदवारांचे नामांकन
Next articleचक्रवर्ती राजा भोजांचे तैलचित्र देत आनंद पटले यांचा समाजजागृतीचा अभिनव उपक्रम!