इंजीनियर जसपाल सिंह चावला को हजूर साहिब नांदेड़ में समाज सेवा हेतु सम्मान

0
186
1

गोंदिया — तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र)में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए  दि.३१ मई  २०२५ को इंजीनियर जसपाल सिंह चावला को गुरु महाराज जी के आशीर्वाद स्वरूप शिरोपायो, शाल एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर तख्त के असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट सरदार रविंदर सिंह जी कपूर, भाई जतिंदर सिंह जी (घाघरिया), धर्म प्रचारक इंचार्ज भाई बसंत सिंह जी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

सम्मान प्राप्ति के पश्चात जसपाल सिंह चावला ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चरणों में शुकराने की अरदास कर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Previous articleधम्मगिरीजवळ दुचाकी-चारचाकी अपघात, दोन जखमी
Next articleमानवी सुखाचा ध्यास घेणाऱ्या कविता- ‘काळच उत्तर देईल’